top of page

सुरेश को 20 साल तक पुलिस ढूंढ़ती रही और वह चोरियां करता रहा, 60 की उम्र में लाखों रुपये के गहनों के साथ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अलग-अलग शहरों में चोरी करने वाला बीस साल से फरार कुख्यात आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 60 वर्षीय चोर की करतूतों का खुलासा हुआ तो पुलिस भी चकरा गई। पुलिस ने सोचा भी नहीं था की जो चोर हत्ते चढ़ा है वो इतना शातिर और कुख्यात है। पुलिस ने जैसे-जैसे चोर से पूछताछ की तो एक के बाद एक दर्जन भर चोरियों का खुलासा हुआ और आरोपी के पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए।


पुलिस ने आरोपी सुरेश महादेव कामरे का पुराना रिकॉर्ड निकाला तो पता चला की इस पर घरों में सेंधमारी के 12 मामले दर्ज हैं और पुलिस को 20 साल से इसकी तलाश थी। जिले के अलग-अलग स्थानों में सेंधमारी कर लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले कुख्यात चोर को स्थानीय अपराध शाखा ने हिरासत में लेकर 19 लाख 10 हजार का माल जब्त किया।


अवैध धंधे रोकने निकली थी टीम

जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में चल रहे अवैध धंधों पर कार्रवाई करने रवाना हुई थी। इस दौरान पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि  यवतमाल जिले के पुनवट निवासी सुरेश महादेव कामरे चोरी के आभूषण बेचने जा रहा है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली।


तलाशी दौरान उसके पास 2 लाख 61 हजार रूपए के आभूषण मिले, जिसके बाद इस संदर्भ में और भी सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह आभूषण उसने तलोधी पुलिस थाना परिसर के मौजा आकापुर स्थित घर में सेंधमारी कर चोरी किए। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक पुलिस स्टेशन भद्रावती 1, वरोरा 3, सावली 1, मुल 1, तधोली 5 तथा नागभीड़ 1 ऐसे कुल 12 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूछताछ में जुटी पुलिस

सभी चोरियों के कुल 19 लाख 10 हजार रूपए के आभूषण स्थानीय अपराध शाखा ने आरोपी से जब्त कर लिए। फिलहाल स्थानीय अपराध शाखा की टीम आरोपी से और भी पूछताछ में जुटी है कि उसने और कितने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

 
 
 

Commenti


  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page