top of page

नागपुर में जब भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव, बैरिकेडिंग, सामने आया वीडियो फुटेज

नागपुर में सोमवार की रात भीषण हिंसा देखने को मिली है। नागपुर के महल इलाके में पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फड़ और आसपास के इलाके में आगजनी की गई है। इस घटना के बाद से ही शहर में तनाव की स्थिति है। ऐसे में नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने बताया है कि यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में 20 से 22 पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं,  62/65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।


क्या बोले पुलिस आयुक्त

इस मामले पर नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा, 'फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी, जिसके बाद वहां लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने के लिए मेरे ऑफिस भी आया था। यह घटना करीब 8.30 बजे की है और हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में 2 वाहनों को जलाया गया है।' वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है।


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस कमिश्नर से मैंने कहा है.!

उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। पुलिस कमिश्नर से मैंने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है वो उठाएं। अगर कोई पत्थरबाजी या दंगा करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मैं नागपुर के लोगों से भी अपील करता हूं कि नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई भी व्यक्ति तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिस वक्त दंगा भड़का उस वक्त की वीडियो फुटेज भी हमारे पास मौजूद है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 

Comments


  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page