top of page

नागपुर: आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची पर किया हमला, घटना में मासूम की गई जान

आज के समय में हर कुछ दिनों में ऐसी कोई न कोई खबर आ ही जाता है जिसमें पता चलता है कि आवारा कुत्तों ने किसी पर हमला कर दिया। आप अगर सोशल मीडिया पर देखेंगे तो वहां भी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ ही जाते हैं जिसमें कोई कुत्ता या फिर कुत्तों का झुंड किसी पर हमला कर रहे हैं। अभी एक ऐसा ही मामला नागपुर से सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। नागपुर से एक बच्ची पर कुत्तों के हमला करने और उस हमले में बच्ची की मौत होने की खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि यह मामला कब और कहां का है।


कुत्तों के हमले में गई बच्ची की जान

आपको बता दें कि कुत्तों के हमले की जो खबर आई है वो नागपुर के हिंगना तालुका के गुमगांव की है। रामसिंह और लक्ष्मी दोनों दंपति हैं और उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। ये सभी पिछले कुछ सालों से गुमगांव में लक्ष्मी की मां रेखा रामटेके के साथ रह रहे थे। लक्ष्मी और रेखा हर रोज घरवालों के कपड़े को धोने पास की नदी पर जाती थीं और इस दौरान लक्ष्मी की 4 साल की बेटी हर्षिता भी जाती थी।कल यानी गुरुवार को भी हर्षिता की दादी और मां नदी पर गई थीं और उनके पीछे-पीछे हर्षिता भी चली गई। उस दौरान वो पुल के नीचे खेल रही थी और तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस बच्ची पर हमला कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। कुछ लोग जब नदी की तरफ दौड़े तो उन्होंने हर्षिता को खून में लथपथ मृत पाया।


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ दिनों पहले भी आई थी कुत्तों के हमले की खबर

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यानी 8 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर से कुत्तों के हमले की एक खबर सामने आई थी। दरअसल शाम करीब 6 बजे एक लड़की फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही थी और इसी दौरान 8-10 कुत्तों ने साथ में उस पर हमला कर दिया। करीब 15-20 सेकंड तक कुत्तों ने उस लड़की को नहीं छोड़ा। उसके तेज चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। उसे कुत्तों ने कुल 8 जगह पर काटा था।

 
 
 

Comments


  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page